होली की शुभकामनाये दे शायरी और स्टेटस के साथ जानिए. holi special status in hindi. होली की शुभकामनाये.
नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम सोनू मेवाडे है
सबसे पहले बताना चाहूंगा की इस बार होली 9 और 10 को मार्च को है तो आपको होली की अग्रिम में बहुत-बहुत शुभकानाए एवं बधाइयां ....आपका जीवन भी होली के जैसे ही रंगारंग खुशहाली भरा हो इसके साथ ही आप अपनी खुशहाली को अपनों के साथ बाटने के लिए एवं जिनसे आपका मिलना नहीं हो पा रहा है उनको आप होली की बधाइयां facebook एवं whatsaap के जरिये या संदेश के द्वारा होली की श्यारी एवं स्टेटस से आप अपने दोस्तों एवं आपके शुभचिन्तकों तक पहुंचा सकते है यह इस प्रकार हैं
1.....सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू संग हो, आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चहरे पर होली का रंग हो..Happy Holi
2........लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
.3............होली.. होली होती है दीवाली मत समझना , हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना…. Happy Holi
*************.
4..........पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार…. Happy Holi
5...........उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते, वो पास होते तो हम भी होली मना लेते…. Happy Holi
***************
6......होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो, सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार होहोली की हार्दिक शुभकामनाएं! || हेप्पी होली ||
7........राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , यह रंग न जाने मजहब न बोली , बधाई हो आपको खुशियों भरी होली .
|| हेप्पी होली ||
8.........हवाओं के साथ अरमान भेजा है , नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है , वो हम है जिसने सबसे पहले होली का राम राम भेजा है || हेप्पी होली ||
9......... पूर्णिमा का चाँद , रंगो की डोली , चाँद से उसकी चांदनी बोली , खुशियों से भरे आपकी झोली , बधाई हो आपको रंग बिरंगी होली .. || हेप्पी होली ||
10.........बसंत ऋतू की है बहार , चली पिचकारी उड़ रहा है गुलाल , रंग बरसे है पीले हरे लाल , बधाई हो आपको होली का त्यौहार .. || हेप्पी होली ||
11...... मक्के की रोटी, नींबू का आचार, सूरज की किरण, खुशियों की बहार , चाँद की चाँदनी अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार
|| हेप्पी होली ||
12........राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भारी होली
|| हेप्पी होली ||
13........पूरनमाशी का चाँद, चाँद से उसकी चाँदनी बोली, खुशिओ से भरे सबकी झोली, मुबारक हो आपको हेप्पी होली
|| हेप्पी होली ||....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें