सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून 10, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इन बातो का रखे ध्यान बन जाओगे सफल इंसान.

(1). बड़ा लक्ष्य.   जिनके पास लक्ष्य नहीं होता , उनका मन फालतू कामो और तनाव में उलझा कर रखता है , इसलिए बड़ा लक्ष्य बनाये और रोज़ उसके लिए मेहनत करे.  😊😊🙂🙂 (2). मेहनत   जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखिये , जहाँ मेहनत नहीं होती , वह सफलता भी नहीं होती.  😊🙂🙂🙂 (3). टैलेंट   तुम पैदा अमीर हुए हो या गरीब , यह मायने नहीं रखता , लेकिन तुम्हारे अंदर कितना talent है और उससे आप देश को कितना आगे बड़ा सकते हो यह मायने रखता है.  😊🙂🙂😊 (4) . हैसियत   पढाई करो , मेहनत करो , कुछ भी करो , लेकिन कुछ बन जरूर जाओ मेरे दोस्त , क्योंकि आज से 5 साल बाद यह रिस्तेदार आपसे हाल-चाल बाद में और आपकी हैसियत पहले पूछेंगे.  😊🙂🙂😊 (5). दिखावा   सफल व्यक्ति 500/-  रुपये की शर्ट पहनता है , तो वो लोगो को 5000/- रूपये की लगने लगती है , और असफल व्यक्ति 5000/- रूपये की शर्ट पहनता है , तो भी वह लोगो को 500/- रूपये की ही लगती है , इसलिए खुद को सफल बनाने  के लिए मेहनत कीजिये दिखावा नहीं.  😊🙂😊🙂 (6). स्वयं रास्ता बनाये . सिर्फ मरी हुई मछली को ...