(1) "लगभग हर साल 1000 पक्षी शीसे वाली खिड़कीयों से टक्कर होने के कारण मारे जाते हैं." (2) "विश्व में पक्षियों की 8650 प्रजातियाँ हैं जिन में से 1230 भारत में पाई जाती हैं।" (3) "फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है." (4) "तोतो की तकरीबन 320 प्रजातीया पाई जाती है." (5) "सुतरमुर्ग पक्षी का अंडा उबालने में 4 घंटे लगते है." (6) "उल्लु अपनी ऑखे इधर-उधर नही घुमा सकते." (7) "तोतो की तकरीबन 320 प्रजातीया पाई जाती है." (8) "तोते बहुत तरह के शब्द सही बोल लेते है. मगर तोते केवल वही शब्द सीखते है जो इन्हें सिखाए जाते है जा फिर यह नकल करते है. जंगली तोते नकल नही कर सकते. सिर्फ पालतु तोते ही नकल कर सकते है. अफरीका के भूरे तोते सबसे ज्यादा नकलची होते है." (9) "न्युजीलैंड़ के कई पक्षी अंन्धे होते है." (10) "एक मुर्गी को 12 अंडे देने के लिए लगभग 1.5 किलो खुराक की आवश्कत...