सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 18, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यही तो ज़िंदगी है.

कुछ दबी हुयी ख्वाइशे है , कुछ मंद मुस्कराहट है || कुछ खोये हुए सपने है ,  कुछ अनसुनी अहाटे है || कुछ दर्द भरे लम्हे है ,  कुछ सुकून भरे पल है ||  कुछ थमे हुए तूफ़ान है , कुछ मद्धम सी बरसात है ||  कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ है ,  कुछ न समझे इशारे है ||  कुछ उलझने है रहो में ,  कुछ कोशिशे बेहिसाब है ||  यही तो ज़िंदगी है , बस यही  तो ज़िंदगी है ||