(1) सफलता की राह मे, गलतियों से ही अनुभव का, निर्माण होता है। (2) देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता है, जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना की जाये। (3) ज़िन्दगी की मुश्किलों को, अपनों के बीच रख दीजिए, या तो अपने रखेंगे या फिर मुश्किलें रहेंगी। (4) कामयाबी की सीढ़ी चढ़कर, घमंड मत रखना मेरे दोस्त, क्योंकि जो सीढ़िया उप्पर की और जाती है, वो वापिस नीचे की और भी आती है। (5) जायदा ख्वाहिश मत रखिये ज़िन्दगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतर होना चाहिये।