coronavirus कैसे बना और इसकी उत्त्पति कैसे हुई? coronavirus in hindi. corona virus kya hai? isse kaise bcha ja sakta hai?
दोस्तों कोरोना का नाम सुनकर कही आपके मन में सवालों का ताँता तो नहीं लग गया ओके कोई बात नहीं आज हम आपको कोरोना वायरस से संबंधित सभी सवालों के जवाब देंगे। अब बात आती है की कोरोना वायरस कैसे बना ? इसको जानने से पहले हम इस सवाल पर बात करते है की कोरोना वायरस क्या है? तो दोस्तों इस जानकारी को पूरा अंत: जरूर पढ़िए और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो जरूर आगे शेयर करे।
कोरोना वायरस या पैंडेमिक या कोविड 19 क्या है
दोस्तों WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस को विश्व स्वाथ्य संगठन ने कोविड 19 घोषित कर दिया है। लेकिन दोस्तों हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा है की या पैंडेमिक क्या होता है और कोरोना वायरस को पैंडेमिक घोसित क्यों किया गया है।
दोस्तों विश्व स्वाथ्य संगठन के ताजा अंखडो के अनुसार दुनिया के 123 देशो में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1,32,550 मामलों की पुस्टि हो चुकी है। इस वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली , ईरान और दक्षिण कोरिया में सामने आये है।
इस प्रकार भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 100 अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और देश में अब तक 2 लोगो की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस कैसे बना?
दोस्तों हम सब के मन में यह सवाल जरूर आ रहा है की कोरोना वायरस कैसे बना? कोरोना वायरस की उत्त्पति चीन से हुई है क्यूंकि वहां के लोग चमगाड , सांफ , कीड़े मकोड़े इत्यादि के साथ कुत्ते बिली और कई जानवरो का सेवन करते है! इन जानवरो में यह वायरस पाया जाता है , इसलिए यह वायरस अब मनुष्य शरीर में आ गया है जो मानव जीवन के लिए बहुत घातक सिद्ध होता जा रहा है यदि इस महामारी को समय रहते नहीं रोका गया तो यह बहुत विकराल रूप धारण कर लेगा जो मानव जीवन को अस्त-व्यस्त कर सकता है।
corona virus को फैलने से कैसे रोके?
कोरोना वायरस को फैलने से हम इस प्रकार रोक सकते है
(१) हाथों को बार बार साबुन और पानी से धोयल। हाथों को धोते समय
डिटोल अथवा सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करे
(२) खांसते और छींकते समय डिस्पोसेबल टिशू का इस्तेमाल कर।
(३) इस्तेमाल किये टिशू को डस्टबिन में फेंक दे एवं हाथो को अच्छे से साबुन से धोय।
(४) यदि टिशू नहीं है तो छींकते और खांसते वक्त अपने बाजू कर इस्तेमाल करे।
(5) बिना हाथ धोये अपनी आँखों , नाक और मुँह को न छुए।
(6) जो बीमार व्यक्ति है उनके सम्पर्क में न आने की पूरी कोशिश करे।
कोरोनावायरस के लक्षण क्या है?
(1) सर दर्द होना।
(2) खांसी होना।
(3) साँस लेने में परेशानी होना।
(4) मांसपेशियों में दर्द एवं सूजन आना।
(5) बुखार और थकान होना।
कोरोनावायरस पीड़ित मरीज को पहले बुखार होता है। एक हफ्ते बाद साँस लेने में परेशानी होती है और बाद में मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है।
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो या फिर आपके मन में कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट बॉक्स में हमे इनबॉक्स करे.
इस जानकारी को आगे शेयर करने के लिए नीचे दिए गए बटन्स पर क्लिक करते ही फेसबुक , ट्वीटर पर शेयर कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें