रुकिए...क्या आप उदास है? चिंता न करे आप हमारा यह ब्लॉग पढ़े. प्रेरणादायक विचार जो बदलेंगे आपकी ज़िंदगी.
हेलो दोस्तों क्या आप आज बहुत उदास हो और आपके मन में उलटे सीधे विचार आ रहे है तो दोस्तों उन्हें आप वही रोके और मेरा आज यह ब्लॉग पढे और अपने जीवन में कुछ सीखे और कुछ कर के दिखाए....इसके आप मेरा यह छोटा सा ब्लॉग एक बार जरूर पढ़े बस 5 मिनट भी नहीं लगेंगे तो देर किस बात की हो जाओ शुरू....😊😊
मेहनत इतनी करो की
किस्मत भी तुम्हारा
साथ देने पर
मजबूर हो जाये.
सफल होना है तो,
खुद को बस में करो ,
दुसरो को नहीं.
ज़िन्दगी में अगर मुश्किल हालात
से लड़ना सिख लिया तो , यकीन मानो दोस्तों यह आलोचना करने वाले लोग भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
कभी उदास मत होना दोस्त ,
भले ही वजूद तेरा छोटा है ,
तू वो कर सकता है
जो किसी ने आज तक सोचा नहीं.
दोस्त यह ज़िंदगी तेरी ,यह सपने तेरे ,
यह मेहनत तेरी और यह हार जीत भी तेरी और तो और यह मंजिल भी तेरी ,
फिर यह दो कोड़ी के लोगो की बाते सुनकर हार जाना यह कोन सा नाटक है भाई.
सुनो दोस्त यह अच्छे वक्त को
देखने के लिए
बुरे वक्त भी झेलना पड़ता है.
दोस्त सफल वही होते है
जो दुसरो की बातो पर नहीं
खुद की मेहनत पर भरोसा रखते है.
जितना बड़ा लक्ष्य होगा ,
उतनी ही बड़ी मुश्किलें होंगी ,
और जितनी बड़ी मुश्किलें होंगे
उतनी ही बड़ी सफलता होगी.
दोस्त किस्मत भी बड़ी अजीब है
यह सफल भी उसे ही बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता हो.
अकेले चलना सीख लो दोस्तों
क्योंकि यह जो आज तुम्हारे साथ है
जरूरी नहीं वो कल भी रहे.
समय यदि इंसान को सफल बनता है तो , समय का गलत इस्तमाल भी इंसान को असफल बना देगा.
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो यकीन मानो दोस्तों
यह सफलता आपकी मुट्ठी में होगी.
दोस्तों यदि समस्या पर ध्यान दोगे
तो लक्ष्य नहीं दिखेगा ,
और लक्ष्य पर ध्यान दोगे तो
समस्या नहीं दिखेगी.
उड़ान भरना है तो कई बार
गिरना पड़ेगा और सपनो को
पाना है तो खुद से भी लड़ना पड़ेगा.
दोस्त अपने सपनो की उड़ान
किसी और से पूँछ कर मत भरना.
दोस्त जो उड़ने का शौक रखते है
वो गिरने से कभी नहीं डरते.
दोस्त उचाई पाने के लिए
बाज बनना , कभी धोखेबाज नहीं.
दोस्त यदि कामयाब बनना है तो
मंजिल पर नजर रखना
क्योंकि कौओ की काउ काउ से
बाज रुका नहीं करते.
तुम नीचे गिर कर तो देखो कोई नहीं आएगा उठाने को ,
तुम एक बार उड़ कर देखो हर कोई आएगा गिराने को.
दोस्तों यदि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगे तो इसे आगे जरूर शेयर करे. धन्यवाद्.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें