सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

12 best Meditation Techniques in hindi. Meditation Tips in Hindi. ध्यान कैसे करे. How to Meditate. ध्यान के फायदे Benefits Of Meditation


आज की हमारी यह पोस्ट Meditation Techniques in Hindi | ध्यान कैसे करे?  आपको ध्यान के बारे में जानकारी देने के लिए ही है इस पोस्ट को हर Age Group को ध्यान में रखकर लिखा गया है .Students  जिनको लगता है उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है वह इस  Mediation Technique के ज़रिये अपनी पढाई को अच्छे से कर सकते है।  इससे अनेक फायदे होंगे जैसे - Concentration,  Tanagers जिन्हें  लगता है वह decide नहीं कर पाते उन्हें जीवन में क्या करना है , या decision नहीं ले पाते उन्हें भी Meditation Technique से decision making  में help मिलेगीऔर वह age  group जिन्हें जीवन में Peace, self realization  , Self awareness , Live in the Present Moment चाहते है उन्हें भी Meditation Techniques in Hindi इस post से इन सभी aims को पाने में मदद मिलेगी.दोस्तों लेकिन यह सब Result पाने के लिए  आपको  20 मिनट Meditation daily कम से कम २ Months तक करना पड़ेगाहोगा . उसके बाद आपको results दिखने लगेंगे . आप चाहे तो शुरुआत में 10 minutes से Meditation शुरू कर सकते हैं .आदमी को अपनी age के बराबर Meditation एक दिन में  करना चाहिए जैसे अगर आपकी age २० साल है तो आपको 1 दिन में 20 मिनट Meditation करना चाहिए .

Meditation Tips in Hindi


 ध्यान क्या है  What is Meditation?

 ध्यान कैसे करे How to Meditate

• ध्यान के फायदे Benefits Of Meditation

ध्यान क्या है ( What is Meditation )

ध्यान Meditation है अपनी सोई हुई शक्तियों को जगाना . अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना . Science के अनुसार हम अपने दिमाग का मात्रा 2% भाग ही use करते है .

साधारण शब्दो में माना ले हमारे हाथ में कुछ राइ के दाने है हमने उन दानो को ज़मीं पर बिखेर दिया ..अब उन दानो को हमें समेटना है ,इसी तरह हमने अपने दिमाग को कई जगह बिखेर दिया है Meditation वह माध्यम है  जिसके ज़रिये हम अपने दिमाग को जो कई जगह बिखर चूका है उसे उन जगहों से हटाकर उस जगह लगाना जहां हम लगाना चाहते है . वह जगह कुछ भी हो सकती है , कुछ लोग के लिए वह जगह भगवान है , कुछ के लिए बिज़नस , कुछ के लिए पढ़ाई आदि .

spiritual गुरु Osho के अनुसार – ध्यान Meditation  अपने भीतर को साफ करने की प्रकिया  है, ताज़ा और युवा होने का प्रयास है, जीवन को पूरी तरह जीने का प्रयास है । यदि तुम ध्यान से डरते हो तो इसका मतलब है कि तुम जीवन से डरते हो, तुम अवेरे होने से डरते हो, और यदि तुम बिल्कुल प्रतिरोध नहीं करते, तो हो सकता है यह इसलिए है कि तुम ध्यान को गंभीरतापूर्वक नहीं लेते, तुम ध्यान को ईमानदारी से नहीं लेते।”

हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े - corona virus ke baare full information in hindi

ध्यान कैसे करे  ( How to Meditate )

शुरुआत में १० मिनट से Meditation शुरू करे .

Meditation करने के कुछ आसान तरीके

1. किसी शांत जगह पर आराम से बैठ जाये कोई सॉफ्ट म्यूजिक चला ले और अपनी सांसो को काउंट करे . शुरुआत में ऐसा १० मिनट करे और धीरे धीरे समय बढाकर २० मिनट करे .

2. आप अपने घर पर किसी दीवार पर कोई पॉइंट बनाकर उसे लगातार १० मिनट तक देखे . यह भी ध्यान का अच्छा तरीका है

3. शुरुआत में ध्यान करने के लिए आपका दिमाग का शांत होना बहुत ज़रूरी है . मन  में क्रोध , जलन होने पर ध्यान पॉसिबल नहीं है

4. हर काम जो भी आप कर रहे है उसे पुरे कंसंट्रेशन से करे. देखते रहे कही आपका दिमाग कुछ और तो नहीं सोचने लगा .

5. सुख आसान में बैठ कर अपने शरीर के हर अंग को तनाव मुक्त करे . और महसूस  करे की आपका मन और शरीर से सब तनाव साँस  के साथ  बहार  निकल रहा  है .और अगर शरीर के किसी भी अंग में दर्द  करता  हो  या कोई बीमारी  हो  तो कल्पना  करे की आपका दर्द  पैरो  के रस्ते  शरीर से बाहर  निकल  रहा  है . ऐसा करने से आपका शरीर धीरे  धीरे  ठीक  होने  लगेगा

6. वैसे तो आप कभी भी Meditation कर सकते हैं . पर सुबह जल्दी ४-६ बजे तक का समय Meditation  के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है 

हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े -   मै बोझ नहीं हूँ. इस दुनिया को समझाओ न पापा. heartuching poem in hindi.

Meditation Technique in Hindi For Beginners



आराम  से बैठकर  1-100 तक count करे . और यह क्रिया  दिन में 2-3 बार  करे. ऐसा  करने  से आपका mind Concentrate होगा.


Meditation Benefits in Hindi ध्यान के फायदे

1. Connected With God

2. Meditation से हम अपने ही Mind को शांत करते है .

2. कहा जाता है इंसान का दिमाग अपार शक्तियों का भंडार है . और Meditation के जरिये आप अपनी सोई हुई शक्तियों को बढ़ा सकते हैं .

4. महान Spiritual GuruOsho के अनुसार अगर आप अपने जीवन को पूर्णता से जीना चाहते हैं तो ध्यान करे .
5. ध्यान से आप तनाव मुक्त जीवन जीते हैं

6. आप अपने काम काम समय में पूरे कर सकते हैं


7. लोगो के नाम , अपनी daily life की ज़रूरत की चीज़े आसानी से यद् रख सकते हैं

8. शरीर ज़्यादा हेल्थी रहता है



9. नींद अच्छी आती है

10. students कम समय में अच्छी पढ़ाई कर पाते हैं .



11. ध्यान से आपका Confidence और concentration दोनों ही बढ़ते हैं.



12. आपको Meditation Techniques in Hindi कैसी लगी हमें Comment के द्वारा ज़रूर बताये| 



या आप हमे 
Meditation , Tension , stress , Depression se related questions ho to aap comments ke dwara hame bhej sakte hain ..ham apki samsyao ka samadhan karne ki koshish karenge . Dhanyawad




यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर सबके साथ शेयर करे।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रुकिए...क्या आप उदास है? चिंता न करे आप हमारा यह ब्लॉग पढ़े. प्रेरणादायक विचार जो बदलेंगे आपकी ज़िंदगी.

        हेलो दोस्तों क्या आप आज बहुत उदास हो और आपके मन में उलटे सीधे विचार आ रहे है तो दोस्तों उन्हें आप वही रोके और मेरा आज यह ब्लॉग पढे और अपने जीवन में कुछ सीखे और कुछ कर के दिखाए....इसके आप मेरा यह छोटा सा ब्लॉग एक बार जरूर पढ़े बस 5 मिनट भी नहीं लगेंगे तो देर किस बात की हो जाओ शुरू....😊😊   मेहनत इतनी करो की किस्मत भी तुम्हारा  साथ देने पर  मजबूर हो जाये.   सफल होना है तो,  खुद को बस में करो ,  दुसरो को नहीं.  ज़िन्दगी में अगर मुश्किल हालात  से लड़ना सिख लिया तो , यकीन मानो दोस्तों यह  आलोचना करने वाले लोग  भी आपका कुछ नहीं बिगाड़  सकते.  कभी उदास मत होना दोस्त ,  भले ही वजूद तेरा छोटा है ,  तू वो कर सकता है  जो किसी ने आज तक सोचा नहीं.  दोस्त यह ज़िंदगी तेरी ,यह सपने तेरे ,  यह मेहनत तेरी और यह हार जीत भी तेरी और तो और यह मंजिल भी तेरी ,  फिर यह दो कोड़ी के लोगो की बाते सुनकर हार जाना यह कोन सा नाटक है भाई.  सुनो दोस्त यह अच्छे वक्त को  देखने के लिए  ब...

प्रदीप कुमार वि. छत्तीसगढ़ राज्य//

प्रदीप कुमार वि. छत्तीसगढ़ राज्य [2018 की आपराधिक अपील संख्या 1304] संजय करोल, जे. 1. दिनांक 01.10.2003 को जिला धौरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चितरपुर निवासी उमेश चौधरी की कथित रूप से हत्या अभियुक्त प्रदीप कुमार (2004 की सीआरए संख्या 940 में अपीलार्थी संख्या 2) द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के समक्ष की गयी थी. , बिलासपुर एवं भैंसा उर्फ नंदलाल (अपीलार्थी संख्या 1. उच्च न्यायालय के समक्ष इसी अपील में) जिसके संबंध में थाना धौरपुर में प्राथमिकी संख्या 126/03 (Ex.P-6) दर्ज की गई थी। 2. 02.10.2003 को, जांच अधिकारी, आई. तिर्की (पीडब्लू-19) ने जांच शुरू की और घटना के स्थान की पुष्टि करने के बाद मृत शरीर को पोस्ट-मॉर्टम विश्लेषण के लिए भेज दिया, जो डॉ. कमलेश कुमार (पीडब्लू-14) द्वारा आयोजित किया गया था। उनकी रिपोर्ट की शर्तें (Ex.P-10)। जांच से पता चला कि अपराध दुश्मनी के कारण किया गया था जिसे अपीलकर्ता मृतक के खिलाफ आश्रय दे रहा था। मकसद ग्राम चितरपुर में मृतक के कब्जे वाली दुकान का उपयोग करने की पूर्व इच्छा थी। 3. विचारण न्यायालय, रामकृपाल सोनी (असा-1) और गोपाल यादव (असा...

भारतीय न्याय संहिता, 2023 का उद्देश्य क्या है , इसकी क्या आवश्यकता थी.

भारतीय न्याय संहिता, 2023, जिसने भारतीय दंड संहिता का स्थान लिया है, इस लेख का उद्देश्य इस नए कानूनी ढांचे के अंतर्गत दंड से संबंधित प्रावधानों की विस्तृत व्याख्या प्रदान करना है। भारतीय न्याय संहिता, 2023, कठोर और सरल कारावास, जुर्माना और सामुदायिक सेवा के बीच संतुलन बनाए रखते हुए दंड के लिए एक व्यापक संरचना प्रस्तुत करती है। प्रावधान यह सुनिश्चित करते हैं कि दंड अपराध के अनुरूप हो, जबकि जुर्माना भुगतान में चूक और दंड भुगतान में चूक के लिए तंत्र प्रदान करते हैं, जिससे न्याय और सुधार के आधुनिक सिद्धांतों के साथ संरेखित होता है।* धारा 4: दंड के प्रकार भारतीय न्याय संहिता के तहत, अपराधियों को निम्नलिखित प्रकार के दंड दिए जा सकते हैं: 1. मृत्यु 2. आजीवन कारावास 3. कारावास, जिसे आगे वर्गीकृत किया गया है: a. कठोर श्रम के साथ कठोर कारावास b. साधारण कारावास 4. संपत्ति की जब्ती 5. जुर्माना 6. सामुदायिक सेवा सामुदायिक सेवा (Community Service) भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) को भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार लाने और नागरिकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए बनाया गया था। यह भारतीय दंड...