हेलो दोस्तों मैं सोनू हाजिर हूं आपके साथ एक और नई जानकारी के साथ.
जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि हमारे देश के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए है इसी के उपलक्ष्य मे हमारे देश कि सरकार और देश के नागरिक इस उपलब्धि को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रहे है.
वही एक और जहाँ देश के नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान मे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बड़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वही दूसरी और कई नागरिक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान यहाँ- वहां फेकने और गिराने मे कर रहे है.
हमारे देश के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुये राष्ट्रीय ध्वज को फहरना चाहिये और समयानुसार ध्वज रोहन भी करना चाहिए.
इन्ही सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए मैं आप लोगो को ध्यान इस और आकर्षित करवाना चाहता हूं कि जब भी आप अपने घर मे या किसी दफ़्तर कार्यालय मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराते है तो फहरने से पूर्व इन नियमो का ध्यान अवश्य रखे तभी तो होगा तिरंगे का सम्मान.
1- प्रत्येक नागरिक झंडा संहिता का अनुपालन करेंगे.
2- राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय सदैव तिरंगे मे केसरिया पट्टी ऊपर होना चाहिये.
3- राष्ट्रीय ध्वज यदि किसी सरकारी कार्यलय मे फहराया जाता है तो वह सूर्योदय के उपरांत ही ध्वजरोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के पूर्व सम्मान पूर्वक तिरंगे को उतारा जाना चाहिये.
4- अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक निजी आवासो और प्रतिष्ठानो मे लगाये जाने वाले झंडो को उक्त समायावधि के अंतर्गत सम्मान पूर्वक उतार कर सुरक्षित रखना चाहिये.
5- झंडा उतारने के उपरांत किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेका नहीं जायेगा.
6- झंडे को सम्मान पूर्वक उतार कर आदरपूर्वक फोल्ड कर सुरक्षित रखना चाहिये.
7- किसी विशेष परिस्थिति मे ही झंडा रात्रि मे फहराया जायेगा.
8- हर घर मे तिरंगा विधिवत तरिके से लगाया जाना चाहिये तथा सम्मनापूर्वक निश्चिंत समयावधि मे उतार कर सुरक्षित रखना चाहिये.
9- आधा झुका हुआ झंडा फहराना निषेध है.
10- झंडा कटा-फटा या फिर गन्दा नहीं होना चाहिए.
11- राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान मे इन नियमों का पालन करना और नागरिकों को करवाना भी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान ही है.
तो दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा यदि आपको जानकारी सटीक और अच्छी लगी तो जरूर शेयर करे वैसे आपको इस पोस्ट को सभी के साथ जरूर शेयर करना चाहिये क्योंकि यह भी एक तिरंगा का सम्मान है.
🙏🏻🙏🏻🙏🏻आप सभी को आजादी कि अग्रिम शुभकामनायें.....जय हिन्द... जय भारत... भारत माता कि जय🙏🏻🙏🏻🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें