सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

।। तिरंगे का सम्मान।।

।। तिरंगे का सम्मान।। अंग्रेजों ने देश छोड़ा, वीरो ने दी कुर्बानी । ऐसी थी झांसी की रानी, खूब लड़ी मर्दानी, तिरंगें के सम्मान में।। राष्ट्र पिता गांधी, ज्ञान सागर अम्बेडकर, भगत, सुभाष और कई वीरो ने। जान की बाजी लगा दी तिरंगे के सम्मान में।। चिड़िया घूम रही, विन वीजा, विन पासपोर्ट। क्योंकि सब अपना समझते है, अपना आशियाना, आसमान में, तिरंगें के सम्मान में।। एहमियत पता चली, रूस यूक्रेन वॉर में, जब जान बचाते पडोसी देश के नागरिक आये इसकी आड़ में। नमन करता हूँ इस तिरंगें के सम्मान में।। देश मे नफरत की आग, जलने लगती है, जब तीनों रंग नही होते हैं साथ में। बात उठे जब देश मे इंसानियत की तो करोड़ो हाथ उठते है तिरंगे के सम्मान में।। राजनीति की आड़ में, सम्मान जाए भाड़ में। यही तो चल रहा है आज कल के माहौल में, तिरंगे के सम्मान में।। अनमोल का मोल हो गया, जो आज तक संसद पर लहराता था। वो गली मोहल्ले में गिरता फिरता नजर आयेगा, यही चाहता है तिरंगा अपने सम्मान में।। विडम्बना है देश की, लोग बिकते है दारू, मुर्गे और कैश में। इस तरीके से बात करने वाले, गद्दार बन जाते है देश के।। आवाज उठाओ, देश मे, जनता च

धारा 300 हत्या----

 धारा 300 हत्या एतस्मिन् पश्चात् अपवादित दशाओं को छोड़कर आपराधिक मानव वध हत्या है , यदि वह कार्य , जिसके द्वारा मृत्यु कारित की गई हो , मृत्यु कारित करने के आशय से किया गया हो , अथवा  दूसरा -- यदि वह ऐसी शारीरिक क्षति कारित करने के आशय से किया गया हो जिससे अपराधी जानता हो कि उस व्यक्ति की मृत्यु कारित करना संभाव्य है , जिसको वह अपहानि कारित की गई है , अथवा  तीसरा -- यदि वह किसी व्यक्ति को शारीरिक क्षति कारित करने के आशय से किया गया हो और वह शारीरिक क्षति , जिसके कारित करने का आशय हो , प्रकृति के मामूली अनुक्रम में मृत्यु कारित करने के लिए पर्याप्त हो , अथवा चौथा -- यदि कार्य करने वाला व्यक्ति यह जानता हो कि वह कार्य इतना आसन्नसंकट है कि पूरी अधिसंभाव्यता है कि वह मृत्यु कारित कर ही देगा या ऐसी शारीरिक क्षति कारित कर ही देगा जिससे मृत्यु कारित होना संभाव्य है , और वह मृत्यु कारित करने या पूर्वोक्त रूप की क्षति कारित करने की जोखिम उठाने के लिए किसी प्रतिहेतु के बिना ऐसा कार्य करे ।   दृष्टांत   ( क ) य को मार डालने के आशय से क उस पर गोली चलाता है , परिणामस्वरूप य मर जाता है ।

I.P.C. की धारा 141- क्या है | Unlawful assembly in hindi | विधिविरुद्ध जमाव क्या है?

 विधिविरुद्ध जमाव- भारतीय दंड संहिता की धारा 141  के अनुसार- जहाँ कोई अथवा पांच या अधिक व्यक्तियों का जमाव ''विधिविरुद्ध जमाव'' कहा जाता है , यदि उन व्यक्तियों का , जिनसे वह जमाव गठित हुआ है , सामान्य उद्देश्य हो------- जैसे-  पहला ------ (केंद्रीय सरकार को , या किसी राज्य सरकर को , या संसद को या किसी राज्य के विधान मंडल) , को या किसी लोक-सेवक को , जबकि वह ऐसे लोक-सेवक की विधिपूर्ण शक्ति का प्रयोग कर रहा हो , आपराधिक बल द्वारा या आपराधिक बल के प्रदर्शन द्वारा , आतंकित करना , अथवा)  दूसरा ----- किसी विधि के , या किसी वैध आदेशिका के , निष्पादन का प्रतिरोध करना , अथवा ,  तीसरा -----किसी रिष्टि या आपराधिक अतिचार या अन्य अपराध का करना , अथवा ,  चौथा ------ किसी व्यक्ति पर  आपराधिक बल द्वारा या आपराधिक बल के प्रदर्शन द्वारा , किसी सम्पति का कब्ज़ा लेना या  अभिप्राप्त करना या किसी व्यक्ति को किसी मार्ग के अधिकार के उपयोग से , या जल का उपयोग या उपभोग करने के अधिकार या अन्य अमूर्त अधिकार से जिसका वह कब्ज़ा रखता हो , या उपभोग करता हो , वंचित करना या किसी अधिकार का प्रवर

जानिए- (IPC)भारतीय दंण्ड संहिता की मुख्य धाराएं क्या है? सजा का क्या प्रावधान है?

 धारा 302 हत्या करना  भारतीय दंण्ड संहिता की धारा कई मायनों  बहुत महत्वपूर्ण है अगर किसी पर हत्या का दोष साबित हो जाता हो जाता है तो उसे फासी की सजा या उम्रकैद और जुर्माना हो सकता है हत्या के मामलों मे खासतौर पर हत्या के इरादे और उसके मकसद पर ध्यान दिया जाता है इस तरह के मामलों में पुलिस को सबूतों के साथ यह साबित करना होता है कि हत्या आरोपी ने किया है आरोपी के पास हत्या का मकसद भी था और वह हत्या करने का इरादा भी रखता था।  धारा 395 डकैती डालना भारतीय दंण्ड संहिता की धारा 395 के अनुसार जो कोई व्यक्ति डकैती करेगा तो उसे आजीवन कारावास या किसी एक अवधी के लिए कठिन कारावास जिसे 10 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है एवं दडित किया जाएगा और साथ ही वह आर्थिक दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा। धारा 376 बलात्कार करना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 के अनुसार किसी भी महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी पर धारा 376 के तहत मुकदमा चलाया जाता है जिसमें अपराध सिद्ध होने की दशा में दोषी को कम से कम 5 साल व अधिकतम 10 साल तक की कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है। धारा 377 अप्राकृतिक कृत्य करना भारतीय दंण्ड संहित

इन बातो का रखे ध्यान बन जाओगे सफल इंसान.

(1). बड़ा लक्ष्य.   जिनके पास लक्ष्य नहीं होता , उनका मन फालतू कामो और तनाव में उलझा कर रखता है , इसलिए बड़ा लक्ष्य बनाये और रोज़ उसके लिए मेहनत करे.  😊😊🙂🙂 (2). मेहनत   जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखिये , जहाँ मेहनत नहीं होती , वह सफलता भी नहीं होती.  😊🙂🙂🙂 (3). टैलेंट   तुम पैदा अमीर हुए हो या गरीब , यह मायने नहीं रखता , लेकिन तुम्हारे अंदर कितना talent है और उससे आप देश को कितना आगे बड़ा सकते हो यह मायने रखता है.  😊🙂🙂😊 (4) . हैसियत   पढाई करो , मेहनत करो , कुछ भी करो , लेकिन कुछ बन जरूर जाओ मेरे दोस्त , क्योंकि आज से 5 साल बाद यह रिस्तेदार आपसे हाल-चाल बाद में और आपकी हैसियत पहले पूछेंगे.  😊🙂🙂😊 (5). दिखावा   सफल व्यक्ति 500/-  रुपये की शर्ट पहनता है , तो वो लोगो को 5000/- रूपये की लगने लगती है , और असफल व्यक्ति 5000/- रूपये की शर्ट पहनता है , तो भी वह लोगो को 500/- रूपये की ही लगती है , इसलिए खुद को सफल बनाने  के लिए मेहनत कीजिये दिखावा नहीं.  😊🙂😊🙂 (6). स्वयं रास्ता बनाये . सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाता है , जिस मछली में जान होती है , वह  अपना रास्ता खुद बना

LLB. kya hai? LLB. Kon kar sakta hai? LLB krne ke baad kya fayade hai?

LLB kya hai? Hello dosto aaj ke blog me ham padenge LLB  subject ke baare me jisme aap jaan payenge ki LLB kya hai? , LLB kon kar sakta hai? , LLB ki fees or age limitations kya hoti hai? or LLB krne ke kya fayde hote hai?  Toh doston yadi aap LLB krna chahate hai ya aapko abhi tak nahi pta ki LLB kya hai? ya aap LLB ke baare me janna chahate hai, toh yhe blog aapke liye bahut jaroori hai is blog ko aap last tak jaroor padhe.  Hello doston mera naam hai sonu or aap sabhi ka mere blog me swagat karta hun yadi aapko mera yeh blog pasand aaye ya fir aapko jankari acchi lgi to jaroor ise sabke sath share kre.  Chaliye doston ab ham baat krte hai hamare blog me aaj ki jankari ke baare me?   (1)....Sabse pahle ham baat krte hai , LLB kya hai?  Toh Dosto LLB ek degree course hai , jiska full form (LLB) Bachelor of Legislative Law hota hai jiska hindi me matalb "kanoon ka snatak" hota hai. Ise aam tour par bachelor of law bhi kehte hai.              Yeh ek degree cou

दिल को छु लेने वाली शायरी. हिंदी शायरी की दुनिया. Best हिंदी शायरी.

तुमने कहा था हर श्याम हाल पुछा करेंगे ,  तुम बदल गयी हो या  तुम्हारे यहाँ शयम ही नहीं होती. ❤❤💛💛💚💚💙💙💜❤❤💛❤❤💛💚💚💙 कमाल का था में  जब तक की उसे कोई और  कमाल का  नहीं मिल गया था. ❤❤💛💛💚💙💜💛💛💚💙💚❤❤💛💛💚 तेरी एक झलक के लिए  तरस जाता हूँ ,  खुश किस्मत है वे लोग  जो तुजे रोज़ देखा करते है. ❤❤💛💛💙💙💜💜💚💛💛💛❤❤💛💚 बचपन में अकेले रहने से डर लगता था ,  अब अकेले रहने में सुकून मिलता है. ❤❤💛💛💚💙💜💙💛❤💙💙 कभी मेरी कोशिश में कमी नहीं रहेगी ,  तुम मिलोगे एक दिन ,  यह उम्मीद दिल को रहेगी. ❤❤💚💚💙💙💜💚💛❤❤💛💛💚💚💙💙 आखिर  किस कदर  ख़त्म कर सकते है  उनसे रिश्ते जिनको सिर्फ  महसूस करने से दुनिया भूल जाते है.❤❤💛💚💚💙💜💙💚💛❤❤💛💚  सच कहा था एक फ़कीर ने मुझसे ,  तुझे मोहब्बत तो मिलेगी लेकिन  तड़पाने वाली.❤❤💛💚💙💙💜💙💚💛❤💛💚💙   लोग इंतनो से दिल कैसे लगा लेते है ,   मेने तो अपना दिल उसी से  इतनी बार लगाया है. ❤❤💛💚💙💜💙💚💛❤❤💛💛💚💙 रिश्ता निभाना सीखिए ,  धोखा तो पूरी दुनिया देती है. ❤❤💛💛💚💚💙💙💜💙💛💛❤❤💚 मेने परखा है  अपनी बदकिस्मती को ,  में जिसे अपना